
सिरोही, राजस्थान ।
(रिपोर्टर चौथमल सूर्याल)
रोवर रेंजर बैठक का हुआ आयोजन
सिरोही राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में शुक्रवार को सीओ स्काउट एम आर वर्मा की अध्यक्षता में रोवर रेंजर बैठक रखी गई जिसमें राजकीय महाविद्यालय सिरोही और राजकीय महिला महाविद्यालय सिरोही के रोवर रेंजर सम्मिलित हुए इस अवसर पर उपस्थित रोवर रेंजर को संबोधित करते हुए सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने कहा कि जो रोवर रेंजर 16 वर्ष से अधिक उम्र के है वे छात्र छात्राएँ रोवर रेंजर की गतिविधियों से जुड़कर निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकते है उन्होंने कहा कि भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा रोवर रेंजर की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है जिसमें राज्य स्तरीय रोवर मूट रेंजर मीट साहसिक रोवर रेंजर भ्रमण एडवेंचर कैंप एवं अनुशासन में रह कर सेवा कार्य कर सकते है उन्होंने कहा कि रोवर रेंजर के लिए जिला मंडल राज्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की गतिविधियां भी आयोजित की जाती है जिसमें भाग ले सकते है उन्होंने कहा कि प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जम्बूरी छत्तीसगढ़ में आयोजित की जाएगी जिसमें भी ज़िले से रोवर रेंजर को सम्मिलित करवाए जाएंगे और दिसंबर में जिला स्तरीय निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा जिसमें ज़िले के महाविद्यालयों से रोवर रेंजर सम्मिलित हो सकेंगे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह देवङा ने कहा कि महा विद्यालय एवं स्वतंत्र क्रू टीम से रोवर रेंजर विभिन्न गतिविधियों में भाग ले सकते हैं और उन्होंने कहा कि रोवर रेंजर का मोटो ही सेवा है जो नि स्वार्थ भाव से की जा सकती है देवेंद्र कुमार गर्ग पूर्व सचिव स्थानीय संघ सिरोही ने कहा कि जिला मुख्यालय पर अब अधिक से अधिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी और जिला मुख्यालय पर कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर को शिविरों के दौरान अब अधिक सुविधाएँ मिल सकेगी इस अवसर पर लक्ष्मण कुमार रोवर लीडर महाराणा प्रताप ओपन रोवर क्रू शिवगंज मोहित अग्रवाल नरेश कुमार कुनाल राणा विक्रम कुमार कृष्ण प्रजापत संजय कुमार कुलदीप सिंह प्रदीप कुमार अक्षय भट्ट कमलेश कुमार अरुण कुमार हंसमुख कुलजीत सिंह आफ़ताब खान दृष्टि पांडे निधि रावल आरती कुमारी नीलम कुंवर आदि रोवर रेंजर उपस्थित थे।
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें मो. 8106512308

