
सिरोही, राजस्थान ।
सिरोही के माउंट आबू से किशन दहिया रिपोर्टर।
नवरात्रि में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापना करके दुर्गा पूजा की की जाती है जिसमें माँ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की अष्टमी की पूजा को संधि पूजा के नाम से भी कहते है । इस पावन पर्व के अवसर पर कमल के फुलों से पूजा की , नवमी तिथि पर कन्या पूजन और कन्याओं को भोजन प्रसादी कराया जिसे कन्या पूजन कहा जाता है। इस दिन माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है।
- विसर्जन: दुर्गा पूजा का अंतिम दिन, जिसमें माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा उस दिन विजयादशमी भी मनाई जाएगी, विसर्जन के दिन विवाहित महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं स्टर्लिंग होटल के मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि पहली बार इस पुजा का आयोजन किया गया मांउट आबू में ।
