सिरोही, राजस्थान ।

वार्षिकोत्सव ‘आस्था – अरुणोदय 2026’ का भव्य आयोजन
रोहिड़ा | आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक, रोहिड़ा के प्रांगण में शिशु वार्षिकोत्सव ‘आस्था – अरुणोदय 2026’ का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेणुजी चौधरी (ए.एन.एम., राजकीय चिकित्सालय रोहिड़ा) एवं स्थानीय प्रबंध समिति के समस्त सदस्यगणों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं परिचय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक रोहिड़ा के प्रधानाचार्य श्री शैतान सिंह जी द्वारा किया गया। इसके पश्चात भैया-बहिनों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति दी। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेणुजी चौधरी एवं मुख्य वक्ता श्रीमान नारायणलाल जी पटेल द्वारा प्रेरणादायक उद्बोधन प्रस्तुत किए गए, जिससे उपस्थित जनसमूह लाभान्वित हुआ।
कार्यक्रम के अंत में भैया-बहिनों एवं समस्त आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रकटीकरण पुनः प्रधानाचार्य श्री शैतान सिंह जी द्वारा किया गया।
इस सफल आयोजन में विद्या मंदिर के सभी भैयाजी एवं दीदीजी का सराहनीय सहयोग रहा।
