सिरोही, राजस्थान ।

आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक भारजा में दुर्गेश भाई छीपा का भव्य स्वागत, विद्यालय परिवार ने किया हार्दिक अभिनंदन इस कार्यक्रम की जानकारी विद्या मंदिर मीडिया प्रभारी भरत कुमार ने दी
रोहिड़ा के निकटवर्ती गांव भारजा में श्रीमती रेणु देवेंद्र मोदी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक भारजा द्वारा प्रधानाचार्य पंकज कुमार प्रजापत के साधन्य में स्वागत कार्यकम का हुआ आयोजन आज गौरव और उत्साह का वातावरण रहा। 10वें इंडो–नेपाल कबड्डी चैम्पियनशिप में भारत का परचम लहराने वाले भारजा निवासी दुर्गेश भाई का विद्या मंदिर प्रांगण में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय परिवार ने दुर्गेश भाई की ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्यगण, भैया–बहिन तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य पंकज कुमार प्रजापत ने कहा कि सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद दुर्गेश भाई ने सतत परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से यह मुकाम हासिल किया है। वरिष्ठ आचार्य राजेंद्र देवासी ने सफलता न केवल परिवार और क्षेत्र, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। श्री मति सुरीली दीदी ने तिलक से स्वागत किया गया वरिष्ठ आचार्य राजेंद्र देवासी ने प्रतीक चिन्ह आचार्य भरत कुमार ने दुपट्टा पहनाकर कर दुर्गेश भाई का स्वागत किया गया
दुर्गेश भाई को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि यह सिद्ध करती है कि सच्ची मेहनत और संकल्प से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। समारोह के अंत में विद्यालय परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और देश के लिए इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी आचार्य गण पोपट लाल राहुल परिहार जोगाराम जोगसन मुकेश कुमार रोहिन उत्तम सिंह सुरेश देवासी भावना दीदी पूजा दीदी इत्यादि उपस्थित रहे
