माउंट आबू, 18 जनवरी

( रिपोर्ट किशनलाल),

ब्रह्माकुमारी संगठन के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 57वीं पुण्य तिथी में श्रद्धालूओं का सैलाब

देश विदेशों से माउंट आबू पहुंचे राजयोगी श्रद्धालू

विश्व शांति के रूप में मनाई प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की पुण्य तिथि

दिन भर चले मेडिटेशन के कार्यक्रम

ब्रह्मा बाबा की जीवन चरित्रों पर चलने का आहवान

संस्था के पदाधिकारियों ने सुनाए ब्रह्मा बाबा के संस्मरण

दिन भर लगा रहा श्रद्धालूओं का जमावड़ा

ब्रह्माकुमारी संगठन की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके शशिप्रभा ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने न केवल वचनों से बल्कि अपने आचरण से संपूर्ण पवित्रता व योग की सर्वोच्च अवस्था को प्राप्त कर सबको शांतिपूर्वक सेवा का पाठ पढ़ाया। विश्व शान्ति के कार्य में संपूर्ण समर्पणता के साथ विकटतम परिस्थितियां आने के बावजूद भी नि:स्वार्थ सेवा की मशाल जलाये रखी।
संयुक्त मुख्य प्रशासिका सुदेश दीदी ने कहा कि ब्रह्मा बाबा की दूरदृष्टि से संगठन की सेवाएं समाज के विभिन्न वर्गों को जोडऩे की महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं।
वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका राजयोगिनी बीके शीलू दीदी समेत अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए।

दिन भर चले साधना के कार्यक्रम
राजयोगी श्रद्धालूगणों ने अलसुबह दो बजे से ही प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के समाधि स्थल शान्ति स्तम्भ पर सामुहिक रूप से राजयोग का अभ्यास कर विश्वशान्ति, मानवीय एकता, देश की सुख समृद्धि के लिए शान्ति के शक्तिशाली प्रकम्पन्न प्रवाहित किए। दिन भर ब्रह्मा बाबा की तपस्यास्थली कुटिया, समाधिस्थल शांतिस्तंभ, मेडिटेशन हाल, ज्ञान सरोवर, ग्लोबल अस्पताल, आध्यात्मिक संग्रहालय आदि स्थानों पर राजयोग, ध्यान के कार्यक्रम हुए।

Share.
Leave A Reply