जोधपुर, राजस्थान ।

जोधपुर मंडल के प्रजापति/कुम्हार/कुमावत समाज के रेल कर्मचारियों का पंचम स्नेह मिलन संपन्न
आज दिनांक 18.01.2026 को जोधपुर मंडल के प्रजापति/कुम्हार/कुमावत समाज के रेल कर्मचारियों का “पंचम स्नेह मिलन” कार्यक्रम भुतेश्वर महादेव मंदिर, जोधपुर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जोधपुर मंडल के समाज के रेल कर्मचारियों ने परिवार सहित बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु मंच पर अनेक विशिष्ट अतिथि एवं समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
- डॉ. परमेश्वर जी कुमावत (सहायक आचार्य, उम्मेद हॉस्पिटल)
- श्री रामलाल जी प्रजापत (अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, केरू)
- डॉ. रामाराम कुमावत (हड्डी रोग विशेषज्ञ, रेलवे हॉस्पिटल, जोधपुर)
- श्री धर्मेन्द्र जी पेवा (उप पुलिस अधीक्षक, जोधपुर)
- डॉ. प्रेमराज लिम्बा ( व्यास मेडिकल कॉलेज जोधपुर)
- श्री छगन जी मालवीय (जिला परिवहन अधिकारी)
- श्री रामकिशन जी (ठेकेदार)
- श्री नारायण प्रजापति (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
- श्री लक्ष्मण प्रजापति (प्रदेश अध्यक्ष)
आदि गणमान्यजन मंचासीन रहे।मंच का संचालन ऊर्जा राम प्रजापत ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां श्री श्री यादे की आरती के साथ हुआ।
सभी रेल कर्मचारियों ने समाज को एक सूत्र में बाँधकर रखने एवं तन-मन-धन से एक-दूसरे के सहयोग का संकल्प लिया। मंचासीन वक्ताओं ने समाज की एकता, भाईचारे एवं आने वाली पीढ़ी के नैतिक मार्गदर्शन पर विशेष बल दिया। डॉ. रामा राम जी ने भविष्य में ऐसे और सम्मेलनों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया।समाज के खेल जगत में नाम रोशन व्याकरण वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
वर्ष 2025 में रेलवे में नव-नियुक्त कर्मचारियों का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इस समारोह आयोजन में जोधा राम जी, ओम प्रकाश जी, विजेन्द्र जी, आलोक जी, मंगल जी ओर मुकेश जी की अहम भूमिका रही।
