सिरोही, राजस्थान ।

(रिपोर्ट मोहन देशप्रेमी) /

सुंदरकांड पाठ में उमड़ा जन सैलाब ।

सिरोही। निकटवर्ती पाड़ीव के बरली चौराहा स्थित श्री चमत्कारीत इच्छापूर्ण बालाजी श्री रामेश्वर हनुमानजी मंदिर प्रांगण में शनिवार को महंत श्री श्री 1008 श्री करणगिरी महाराज के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ सेवा समिति सिरोही के तत्वाधान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। अल सवेरे श्री हनुमानजी प्रतिमा को सुंदरकांड पाठ के आयोजनकर्ता चित्रेश बाहरठ ठिकाणा रेपडावास जिला पाली परिवार द्वारा महाआरती कर भोग लगाया गया। उसके बाद सुंदरकांड पाठ शुरू की गई जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्तजनों ने लाभ उठाया। उल्लेखनीय है की गाँव पाड़ीव के बरली चौराया स्थित श्री चमत्कारित इच्छापूर्ण बालाजी श्री रामेश्वर हनुमानजी के समक्ष इच्छापूर्ण की मन्नत मांगी थी उस मन्नत को पूर्ण करने पर आयोजनकर्ता चित्रेश बाहरठ परिवार रेपडावास द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं महा प्रसादी का लाभ उठाया है। आयोजनकर्ता परिवार द्वारा महंत करणगिरीजी महाराज को फूलहार पहनाकर तथा शॉल ओढ़ा कर बहुमान किया गया इस अवसर पर दिवाकरगिरी महाराज, दशरथसिंह बाहरठ, जगदीशसिंह आढ़ा, रामदान, अर्जुनसिंह, पृथ्वीराज आढ़ा, किशोरसिंह, अर्जुनसिंह, अंबादान, मोहनभाई देशप्रेमी, दिनेश माली, सुनील गुप्ता, बाबूलाल कुम्हार, देवीसिंह, शैतानसिंह दहिया समेत बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply