V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) ,

सिरोही, राजस्थान ।

*दो दिवसीय सर्व समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन*

पिंडवाड़ा : पिंडवाड़ा के समीप कांटल गांव में दो दिवसीय सर्व समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में गांव के युवाओं का उद्देश्य आज के समय में मोबाइल गेम में आदत को छोड़, दीपावली के मौके पर स्नेहमिलन व खेल के माध्यम से भाईचारा को बढ़ाना था। इस दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में गांव के अलग-अलग समाज से कुल 12 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान प्रथम दिन राजपूताना चैलेंज (कप्तान उत्तम सिंह भाटी) और राजपूताना इलेवन (कप्तान भवानी सिंह इंदा) की टीम का मुकाबला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। दूसरे दिन सेमी फाइनल मैच ए के 47 प्रजापति समाज और राजपूताना इलेवन की टीम के बीच खेला गया जिसमें जीत के बाद फाइनल में पहुंची ए के 47 प्रजापति समाज का मीणा समाज के बीच रोचक मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले में ए के 47 प्रजापति समाज ने दो दिवसीय टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। इस मैच में राजू प्रजापति और भंवर मीणा का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा।इस मौके पर प्रवीण मीणा, रघुवीर सिंह, गोपाल सिंह, भरत सिंह, जबर सिंह, लालाराम देवासी, कैलाश राजपुरोहित, तरुण राजपुरोहित, छगन प्रजापति, डूंगाराम देवासी, बलवंत राजपुरोहित व कमेंट्री में परबत सिंह भाटी और विनोद मीणा मौजूद रहे।वहीं इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता कमेटी के सदस्य मंगलाराम देवासी, मनजीत सिंह पंवार, भवानी सिंह, प्रशांत सिंह, उत्तम सिंह, दिनेश सिंह भाटी, मनोज रावल, अभिजीत सिंह का विशेष सहयोग रहा।

Share.

Leave A Reply