V24 NEWS CHANNEL (माउंट आबू, सिरोही/राजस्थान)

मन की बात के 10 वर्ष पूर्ण , मन की बात के 114वां संस्करण का किया श्रवण ।

माउंट आबू।

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल एवं मन की बात मंडल संयोजक हीर सिंह भाटी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता जगदीश चंद्र डाड के निवास पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशवासियों से मासिक संवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 114वें संस्करण का भाजपा कार्यकर्ताओ ने श्रवन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के दौरान देशवासियों को संबोधित किया। 114वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी यात्रा को 10 साल हो चुके हैं। यह कार्यक्रम विजयादशमी के दिन शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं।’मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी मोदी ने कहा, “हमारे समाज में सामूहिकता की भावना के साथ जो भी काम हो रहा हो, उन्हें ‘मन की बात’ के द्वारा सम्मान मिलता है। जब मैं मन की बात के लिए आई चिट्ठियों को पढ़ता हूं तो पता चलता है कि हमारे देश में कितने प्रतिभावान लोग हैं, उनमें देश और समाज की सेवा करने का कितना जज्बा है। इस मौके पर नेताप्रतिपक्ष सुनील आचार्य, पार्षद मांगीलाल काबरा, बाबू सिंह परमार, शंकरलाल खंडेलवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद शाबीर कुरैशी, हजारीमल परिहार, भगवान सिंह भाटी, भास्कर अग्रवाल, प्रमोद व्यास, भंवर सिंह मेड़तिया, हेमराज माली, सुरेंद्र गिरी, छोटेलाल चौरसिया, लक्ष्मण सिंह परमार, पार्षद मंगल सिंह, हितेष गिरी गोस्वामी, अरविंद रावल, सौरभ मिश्रा आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

Share.

Leave A Reply