V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) ,

सिरोही, राजस्थान ।

*राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर नांदिया का श्रेष्ठ प्रदर्शन*

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक नांदिया ने विद्या भारती के पांच आधारभूत विषयों में से एक संगीत शिक्षा का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।जिनको वंदना दर्शन कार्यक्रम में अतिथि महोदय प्रकाश जी बंजारा और भंवर जी मीणा शिवगढ़ ने प्रशस्ति पत्र देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य रमेश कुमार भाटी ने बताया कि संगीत से संजीवनी शक्ति मिलती है और मानसिक संतुलन बना रहता है।इस अवसर पर आचार्य लक्ष्मण सेन,प्रवीण गर्ग,नारायण माली, शैलेष देवासी, रामाराम, मीनाक्षी देवी,अशोक कुमार,दरजाराम,अशोक प्रजापत, दलाराम,चेलाराम,दलजीत,मनीषा रावल, कृष्णा कुंवर,रणजीत गर्ग,हितेश कुमार,श्रवण सिंह,विशनाराम और सेविका नेनु देवी उपस्थित रहे।

Share.

Leave A Reply