V24 NEWS CHANNEL (माउंट आबू) ,
सिरोही, राजस्थान ।
*केंद्रीय विद्यालय में किया गया बैगलेस डे एवं अलंकरण समारोह का आयोजन*
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आबू पर्वत में शनिवार को विद्यार्थी परिषद के अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षिका मानसी दत्ता द्वारा सामूहिक रूप से पद की गरिमा की शपथ दिलाई गई।विद्यालय के छात्र मंथन गिरी और आइना गोयर को हेड ब्वॉय एवं हेड गर्ल, शाहीन और अरीब सिद्दीकी को उप कप्तान, एवं अन्य को स्पोर्ट्स कैप्टन, सीसीए कैप्टन, सांस्कृतिक कैप्टन आदि के रूप में चुना गया।मंच पर इन विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों को बैज और पट्टिका पहनाई गई। इन्हें नेतृत्व की भूमिका निभाने और स्कूल की जिम्मेदारी से भी अगवत कराया गया।इन छात्रों ने भी सामूहिक रूप से पद की गरिमा की शपथ लेते हुए कहा कि हमें केंद्रीय विद्यालय का हिस्सा होने पर गर्व है। छात्र कप्तान मंथन गिरी ने कहा कि हम विद्यालय का अभिन्न अंग होने के कारण विद्यालय नियमों के पालन करने का वादा करते हैं। इसी अवसर पर कक्षा आठ तक बच्चों के लिए बैगलेस डे मनाया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, मृदा संबंधी जानकारियां इकट्ठी करना, प्रकृति को नजदीक से जानना, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता आदि विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की।मुख्य अतिथि प्राचार्य ओमप्रकाश जाखड़ ने कहा कि इस विधार्थी परिषद के सभी सदस्य पारदर्शिता के साथ विद्यालय के हर क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वाह करेंगे साथ ही साल भर में दस बैगलेस दिन की शुरुआत से विद्यार्थी प्रकृति को नजदीक से जान सकेंगे, देश के प्रति अपने कर्तव्यों के विषय में जानकारी प्राप्त करने के साथ पर्यावरण में अपने योगदान को सुनिश्चित कर सकेंगे।इस अवसर पर मीना गोयल, मगनाराम माली सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।