V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) ,
सिरोही, राजस्थान ।
कार्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल झाडोली ब्लॉक पिंडवाडा से प्राप्त जानकारी अनुसार , *मॉडल स्कूल के लॉटरी द्वारा चयनित 60 विधार्थियो ने वोल्कम इंडिया प्रा.लिमिटेड का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पूर्ण किया*
संस्था प्रधान प्राचार्य श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि विद्यालय के 60 छात्रों ने वोल्कम इंडस्ट्रीज लिमिटेड पिंडवाडा, गाँधी पार्क व श्रीपतिधाम नंदनवन नया सानवाडा का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दल नायक वरिष्ठ अध्यापक मनोहर सिंह व दल प्रभारी खुशवंत कुमार माली व महिला प्रभारी अतिथि शिक्षिका ममता व्यास के निर्देशन में पूर्ण किया | संस्था प्रधान ने हरि झंडी दिखाकर यात्रा को रवानगी दी | वोल्कम इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री जगदीश चंद्र तिवारी ने छात्रों से संवाद करते हुए मिनरल्स के ब्लास्टिंग, प्रोसेसिंग और प्राथमिक, द्वितीयक उत्पाद बनने की यात्रा को समझाया| छात्राओं में जाहन्वी,जस्टि, गुंजन, आदि के जिज्ञासा भरे अनेक प्रश्नों का समाधान निदेशक महोदय ने बड़ी सहजता से खेल खेल में समझाते हुए किया | प्लांट द्वारा बच्चो को रिफ्रेसमेंट करवाया गया| बाद में प्लांट के अभियंता प्रदीप कौशल ने पूरी इकाई का भ्रमण करवा छात्रों को दिन की शुरुआत वाले पेस्ट, दवाई, पेंट आदि मे उपयोग केलसाइट तथा टाइल्स, फाइबर्स आदि में उपयोग वोल्स्टोनाइट खनिज के पाउडर बनाने की पूरी प्रक्रिया से रूबरू करवाया| सेम्पल के रूप में अलग अलग पाउडर को देखना बच्चों हेतु अत्यंत रोचक, ज्ञानवर्धक रहा| बाद में सर को ग्रुप फोटो द्वारा छात्रों ने स्कॉउट क्लैप से वोट ऑफ थेन्क्स दिया | विद्यार्थीओ ने वोल्कम से विदा लेकर गाँधी पार्क में व्यायाम और झूलों का लुप्त उठाया | उसके बाद वे भ्रमण के अंतिम पड़ाव श्रीपतिधाम नया सानवाडा पहुँचे | जहाँ प्रकृति की खूबसूरती अनेक प्रकार के पौधों की प्रजातियों की जानकारी प्राप्त की | आश्रम के संस्थापक संत गोविंद वल्लभ दास ने छात्रों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए श्रेष्ठ व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण कर देशहित में राष्ट्र निर्माण को सज्ज रहने हेतु प्रेरित किया | बच्चों ने मीठे भजनों, गीतों और मनोरंजन परक खेलों द्वारा भ्रमण का पूर्ण आनंद लिया | शाम को भ्रमण पूर्ण कर छात्र पुनः निर्धारित रूट से बस द्वारा अपने अपने घरों को गए |