राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न ।
V24न्यूज चैनल/भूपेन्द्र परमार पिण्डवाड़ा,
पिण्डवाड़ा – राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा 28 सितंबर शनिवार को राजीव गांधी भवन पंचायत घरट तहसील पिण्डवाड़ा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जयपुर एस.एम.एच. चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जिसमे डॉ वंदना शर्मा,जसराज गोश्वामी,सुरेश चंद्र शर्मा तेजस्विनी गिरी ने विभिन्न मौसमी बीमारियों जैसे बुखार, खांसी, पेट दर्द, चर्म रोग के 218 मरिजो की जाँचकर निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।इस चिकित्सा शिविर से जनजाति समाज को मौसमी बीमारियों से काफी लाभ प्राप्त हुआ । शिविर में स्थानीय सरपंच धनाराम गरासिया,ज़िला परिषद सदस्य रतन देवी रावल,पूर्व सरपंच रमेश रावल,धुलाराम , वागाराम,शंकर लाल,रेडिया राम,सिंगरी देवी,दिनेश कुमार,रंछाराम,शांति लाल , प्रवीण सिंह,हडवन्त सिंह,चंदन रावल,राहुल रावल ने शिविर में उपस्थित रहकर सेवाए प्रदान की । इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री नवल राम,अशोक कुमार, सुरेश परिहार ने इस सफल आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियो का आभार व्यक्त किया।