V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) ;

सिरोही, राजस्थान ।

सिवेरा ग्राम पंचायत के राजपुरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चामुंडा माता खेड़ा देवी के वार्षिक मेले का आयोजन किया गया.

जिसमे इस बार मेले के आयोजक लाभार्थी अमराराम मीणा ,लापसी प्रसादी के लाभार्थी ठाकरी राम द्वारा रही एक दिवसीय मेले का आयोजन बड़ी धुम धाम से किया गया,

जिसमे रात्रि भजन कार्यक्रम रखा गया जिसमे मीणा समाज के सुप्रसिद्ध कलाकार संत कन्हैया लाल मीणा कोसेलाव पार्टी ने अच्छी प्रस्तुति दी मेले में अमराराम मीणा के द्वारा भजन कलाकार का सिरोही सुप्रसिद्ध तलवार देकर सम्मान किया माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया ।मेले को लेकर प्रतिमा व मन्दिर कि विशेष सजावट की गई वही मेले के दौरान महाआरती का आयोजन किया, जिसमे गांव राजपुरा के सभी बड़े बुजुर्ग युवा साथी माता बहनों और आस पास के गांवों से मेहमान पधारे । खेड़ा देवी जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा तथा भजनों का आनंद लिया जिसमे सभी ने नृत्य किया सभी राजपुरा ग्रामवासी उपस्थित रहे!

Share.

Leave A Reply