V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा) ,

सिरोही /पिंडवाड़ा, खेताराम परिहार .

पिंडवाड़ा : नांदिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौवंश की सेवा करते हुए पायलट का मनाया जन्मदिन

-इस अवसर पर गौवंश को हरा चारा,गुड़ व दलिया खिलाया

सिरोही 7 सितंबर।

राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं उप-मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बने टोंक विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक सचिन पायलट का जन्मदिन शनिवार को सिरोही मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गौवंश की सेवा करते हुए घूमधाम से मनाया। जिला मुख्यालय स्थित अर्बुदा गौशाला में कांग्रेस पार्टी के बैनर तले आयोजित पायलट के जन्मोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता जीवाराम आर्य ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सचिन पायलट को देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक युवा अपना आदर्श मानते हैं।देश के हर कोने में सचिन पायलट की एक जैसी लोकप्रियता है। आर्य ने कहा कि युवा दिलों की धड़कन सचिन पायलट युवाओं के लिए प्रेरणादायक नेता हैं। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट जिन्दाबाद व कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के जोरदार नारे लगाए।साथ ही पायलट को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। इस मौके पर सिरोही की अर्बुदा गौशाला में गौमाता,नंदी एवं गौवंश को हरा चारा,दलिया और गुड़ खिलाया गया।इस अवसर पर उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य सहित पूर्व प्रदेश सचिव गुमानसिंह देवडा,पूर्व जिला प्रमुख चंदनसिंह देवडा,पूर्व संगठन मंत्री जैसाराम मेघवाल, पिंडवाड़ा ब्लाॅक अध्यक्ष अचलसिंह बालिया,जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता परबतसिंह काबा,पिंडवाड़ा नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश रावल,पूर्व महामंत्री रमेश मेघवाल,पूर्व सचिव विजय सिंह रुखाड़ा,ब्लाॅक कांग्रेस के पूर्व महामंत्री छगन प्रजापत गोल, युसुफ मंसुरी,विजयसिंह देवडा, भवरसिंह मेर मांडवाडा,सत्तार मोहम्मद,मिश्रीमल चौहान इत्यादि सहित कई कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर अपने हाथों से गौवंश को हरा चारा,गुड़ व दलिया खिलाकर सुखद अनुभूति का अहसास किया।

Share.

Leave A Reply