माउण्ट आबू, राजस्थान ।

माउंट आबू पुलिस का अभिनव प्रयास :
विवेकानंद जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों से किया संवाद , स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान, यातायात नियमों, पुलिस द्वारा दी जा रही सेवाओं और सामान्य कानून की दी जानकारी , थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने चार विद्यालयों के करीब 300 विद्यार्थियों से बात की

माउंट आबू ।विवेकानंद जयंती के अवसर पर आबू पर्वत थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने अभिनव प्रयोग करते हुए चार विद्यालयों के करीब 300 विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया । उन्होंने विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत बताई । विद्यार्थियों को सामान्य कानून की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि पुलिस थानों में नागरिकों के लिए किस तरह की सुविधा उपलब्ध हैं । महिला सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाओं पर भी बात की साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कानून की पालना किए जाने का आह्वान किया ।
इस मौके पर ए एस आई राजाराम , ए एस आई दलपत जी , ओम जी , अनूप बिश्नोई , साईराम , बाबू सिंह , परमवीर सिंह भंवरी देवी ने विद्यार्थियों को थाने का भ्रमण कराया और मौजूद व्यवस्थाओं को सजीव रूप में प्रदर्शित किया ।
विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे में भी जागरूक किया गया ।

Share.
Leave A Reply