माउण्ट आबू, राजस्थान ।

(किशनलाल),

सिरोही के माउन्ट आबू से खबर

स्वामी विवेकानंद की तपोस्थली ‘चंपा गुफा’ को मिलेगा नया स्वरूप, राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रशासन का बड़ा संकल्प

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष आयोजित हुआ कार्यक्रम

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर विवेकानंद उद्यान आयोजित हुआ कार्यक्रम

स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत

आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थी ने स्वामी जी के जीवन पर डाला प्रकाश

माउंट आबू उपखंड अधिकारी डॉ अंशु प्रिया, पालिका आयुक्त आशुतोष आचार्य भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान, रामकृष्ण मिशन के स्वामी प्रियवृत आनंद, समेत गणमान्य नागरिक मौजूद

​विवेकानंद उद्यान में राष्ट्रीय युवा दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित।

​उपखंड अधिकारी और पालिका आयुक्त ने स्वामी जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।

​शिकागो सम्मेलन से पूर्व स्वामी विवेकानंद ने माउन्ट आबू स्थित ‘चंपा गुफा’ में की थी 3 माह की तपस्या।

​पर्यटन और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित होगी ऐतिहासिक गुफा


आध्यात्मिक चेतना के प्रतीक और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती आज माउंट आबू में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में गरिमापूर्ण तरीके से मनाई गई। इस अवसर पर नगर के विवेकानंद उद्यान में आयोजित मुख्य समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने स्वामी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
​विधिवत शुभारंभ और संबोधन कार्यक्रम की शुरुआत माउंट आबू उपखंड अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया, पालिका आयुक्त आशुतोष आचार्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान और रामकृष्ण मिशन के स्वामी प्रियवृत आनंद ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इस दौरान आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने स्वामी जी के जीवन प्रसंगों और उनके शिकागो व्याख्यान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी के विचार आज के युग में और भी प्रासंगिक हैं, जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।

​चंपा गुफा: उपेक्षित धरोहर को मिलेगी नई पहचान इस बार युवा दिवस का विशेष आकर्षण स्वामी जी की तपोस्थली ‘चंपा गुफा’ रही। ऐतिहासिक साक्ष्यों के अनुसार, विश्व धर्म संसद (शिकागो) में जाने से पूर्व स्वामी विवेकानंद ने माउंट आबू की इसी चंपा गुफा में तीन महीने तक गहन साधना की थी।
​अब स्थानीय प्रशासन इस पावन स्थल को पर्यटन मानचित्र पर उभारने की तैयारी कर चुका है। उपखंड अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया ने संकेत दिए कि इस तपोस्थली को विकसित करने की योजना पर कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही यह स्थान न केवल श्रद्धालुओं बल्कि देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों के लिए भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगा।
​विकास की नई झलक कार्यक्रम के दौरान चंपा गुफा के सौंदर्यीकरण और वहां तक पहुँचने वाले मार्ग के विकास की झलकियां भी साझा की गईं। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस ऐतिहासिक गुफा को संरक्षित कर इसे एक आध्यात्मिक हेरिटेज साइट के रूप में पहचान दिलाई जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां स्वामी जी के संघर्ष और उनकी तपस्या से रूबरू हो सकें।
​इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Screenshot
Share.
Leave A Reply