सिरोही, राजस्थान ।

सिरोही के माउन्ट आबू से खबर

कनक होटल में हुई चोरी से जुड़ा मामला

कनक रेस्टॉरेंट से 3 लाख रुपये का बैग चोरी होने की दर्ज हुई थी शिकायत

पुलिस ने विभिन्न तकनीकी अनुसंधान से चोर को किया दस्तयाब

पोलिस ने रतनलाल पुत्र शंभूराम सैन को किया दस्तयाब

जोधपुर के सोलंकी तला गांव का ये युवक माउन्ट आबू अब में ही करता था मजदूरी का काम

6 तारीख को हुई इस घटना का आज दिनांक 8 जनवरी के दिन किया खुलासा

थानाधिकारी दलपत सिंह से मिली जानकारी के अनुसार मुजरिम के खिलाफ लिया गया है पुलिस रिमांड

जल्द ही चोरी की रकम बरामद करने के किये जा रहे है प्रयास

Screenshot
Share.
Leave A Reply