सिरोही, राजस्थान ।

(रिपोर्ट किशनलाल , माउण्ट आबू)

आरसीटीसी कैंप का निरीक्षण, एसवीआईएम संस्थान, माउण्ट आबू ।

माउंट आबू: मेजर जनरल बिमल मोंगा, एसएम, वीएसएम, अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय गुजरात, ने एसवीआईएम संस्थान, माउंट आबू का दौरा किया, जहाँ 10 दिवसीय आरसीटीसी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप का समन्वय 35 गुजरात बटालियन एनसीसी, पालनपुर द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रीति तिवारी, ऑफिशिएटिंग कमांडिंग ऑफिसर, 35 गुजरात बटालियन एनसीसी, पालनपुर, बटालियन के सूबेदार मेजर सहित 120 कैडेट्स एवं एएनओ उपस्थित रहे।

दौरे के दौरान अतिरिक्त महानिदेशक ने कैडेट्स के साथ संवाद किया और रैपलिंग एवं रॉक क्लाइम्बिंग सत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने कैडेट्स के प्रदर्शन की सराहना करते हुए अपने प्रेरणादायक शब्दों से उन्हें प्रोत्साहित और प्रेरित किया।

इस अवसर पर एसवीआईएम संस्थान की प्राचार्या श्रीमती राजल पटेल ने भी अतिरिक्त महानिदेशक का स्वागत किया और उन्हें संस्थान में उपलब्ध प्रशिक्षण सुविधाओं तथा संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।

यह दौरा कैडेट्स के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा और उनके मनोबल एवं आत्मविश्वास में वृद्धि का कारण बना।

Share.
Leave A Reply