नांदिया गांव में वीर हनुमान जी व रिद्धि–सिद्धि विनायक की प्राण प्रतिष्ठा, भव्य कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

नांदिया गांव में वीर हनुमान जी व रिद्धि–सिद्धि विनायक की प्राण प्रतिष्ठा, भव्य कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

सिरोही/पिंडवाड़ा। पिंडवाड़ा उपखंड के निकटवर्ती नांदिया गांव में आज धर्म एवं आस्था से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला। श्री वीर हनुमान जी एवं रिद्धि–सिद्धि विनायक की मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के तहत भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के हर वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह पूजा–अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा की शुरुआत हुई। गांव की माता–बहनों, युवा वर्ग तथा सभी ग्रामवासियों ने पारंपरिक परिधानों में सज–धजकर हिस्सा लिया। ढोल-नगाड़ों, डीजे, एवं बाजे-गाजे की मनमोहक धुनों पर श्रद्धालु झूमते हुए पूरे गांव में यात्रा के साथ चलते रहे। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत भी किया। कलश यात्रा में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। सिर पर कलश धारण कर सैकड़ों माताओं–बहनों ने अनुशासन और भक्ति भाव से यात्रा को सफल बनाया। कार्यक्रम में बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिससे पूरा गांव भक्ति, उत्साह और सामूहिक सौहार्द से सराबोर हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य अनुष्ठान कलश यात्रा के बाद आगामी दिनों में संपन्न किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और व्यवस्थापकों द्वारा उत्तम प्रबंधन किए गए, जिससे आयोजन शांतिपूर्वक और गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ।नांदिया गांव में आयोजित यह भव्य धार्मिक कार्यक्रम लंबे समय तक यादगार रहेगा, जिसमें आस्था और एकजुटता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Share.
Leave A Reply