
पिण्डवाड़ा, राजस्थान ।
सप्त शक्ति संगम मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन
रोहिड़ा – आज दिनांक 11.11.2025 को सप्त शक्ति संगम मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन गोमाता चौक वाटेरा में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक रोहिड़ा द्वारा किया गया जिसमें अध्यक्ष महोदया कमला देवी मुख्य अतिथि सविता देवी ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें माताओं बहिनों ने अपनी उपस्थिति दी । सप्त शक्ति संगम का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को सशक्त बनाना और समाज में पंच परिवर्तन हेतु पर्यावरण संरक्षण,सामाजिक समरसता एवं स्व का बोध ,कुटुंब प्रबोधन और नागरिक शिष्टाचार के प्रति जागरूक करना है। विद्या मंदिर की आचार्या खुशबू माली ने कुटुंब प्रबोधन एवं बालक के विकास में माता की अहम भूमिका पर माताओं बहिनों को अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया तथा विद्या मंदिर की आचार्या प्रिया कुमारी ने प्रश्नोत्तरी पूछकर माताओं बहिनों का उत्साह बढाया एवं पुरस्कार प्रदान किया गया सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन आचार्या निरमा गोस्वामी के द्वारा किया गया । विद्या मंदिर के आचार्य/आचार्या का सहयोग सराहनीय रहा । यह जानकारी विद्या मंदिर के प्रसार – प्रचार प्रमुख राकेश गर्ग ने दी।
