माउण्ट आबू / सिरोही, राजस्थान ।

सिरोही के माउंट आबू से किशन दहिया रिपोर्टर
लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
नक्की झील स्थित गांधी वाटिका में हुआ एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम
विधायक समाराम गरासिया एवं उपखंड अधिकारी डॉक्टर अंशु प्रिया ने पुष्प अर्पित किए
देश को एक सूत्र में बांधने काम किया था सरदार वल्लभभाई पटेल
आज के दिन सरदार वल्लभभाई पटेल को सभी लोग कर रहे हैं याद
मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान, सुनील आचार्य, राज किशोर शर्मा महेंद्र बंजारा लक्ष्मण कुमार समेत कई लोग रहे मौजूद
आज पूरा देश उसे शख्सियत को याद कर रहा है जिसने पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया था और देश को एक कर महान कार्य किया था जिसके चलते आज पूरा देश उन्हें आदर और सम्मान के साथ याद करता है प्रदेश या कहीं केंद्र की सरकार आज इस दिवस को एकता दिवस के रूप में मना रही है इसी को लेकर के आज प्रदेश के सबसे उंचे शहर माउंट आबू में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर माउंट आबू की नक्की झील के किनारे स्थित गांधी वाटिका में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया माउंट आबू उपखंड अधिकारी डॉ अंशु प्रिया ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें दिल से याद करते हुए नमन किया इस मौके पर सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा किए गए कार्यों को आज मौजूद सभी लोगों ने याद किया और मौजूद लोगों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान सुनील आचार्य राजकिशोर शर्मा महेंद्र बंजारा लक्ष्मण कुमार आर्यमन समेत कई लोग मौजूद रहे
माउंट आबू में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस — लौह पुरुष सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

नक्की झील स्थित गांधी वाटिका में विधायक समाराम गरासिया और उपखंड अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया ने पुष्प अर्पित कर किया नमन — वही श्रीमान समाराम जी द्वारा नक्की झील गार्डन को जिस तरीके से एवं खूबसूरत तरीके से विकसित किया है उसकी उन्होंने काफी प्रशंसा की और कहां की जब मैं यहां पहले आया था तब यह गार्डन पूरा उजाड़ दिख रहा था पर अब यह बहुत ही खूबसूरत लग रहा है इस कार्य में माउंट आबू उपखंड अधिकारी एवं नगर पालिका प्रशासन का बहुत ही आभार एवं धन्यवाद दिया ।

