माउण्ट आबू/सिरोही, राजस्थान ।

(रिपोर्ट किशनलाल) ;

माउंट आबू में पहली बार वार्ड वाइज टूर्नामेंट रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल सुपर 7 का आयोजन अशोक वाटिका माज गांव में किया गया इसमें नगर पालिका क्षेत्र में 25 वार्ड है और 20 वार्डों की टीम ने भाग लिया यह प्रतियोगिता ड्रॉ खोलकर कराई गई थी इसमें फाइनल में पहुंचने वाली टीम वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 5 थी पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड नंबर 5 ने तीन विकेट खोकर 105 का लक्ष्य दिया उसका पीछा करते हुए वार्ड नंबर 2 ने 6 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कियाऔर वार्ड कप अपने नाम किया इस आयोजन करता में पूर्व पार्षद मंगल सिंह नारायण सिंह इरशाद कुरैशी (बंटी भाई) पिंटू पटेल दिनेश माली इंद्र सिंह द्वारा यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया और इस पूरे टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका में सौरव कनौजिया डूंगर सिंह संजय इरफान कुरैशी सांवरिया शकूर कुरैशी और स्कोरर मैं विक्रम सिंह तोरणा संदीप रावल और कोमेनटि में प्रकाश बंजारा भूमिका रही और अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद नारायण सिंह भाटी पूर्व पार्षद टीना कुमारी पूर्व पार्षद मांगीलाल जी काबरा पूर्व पार्षद धीरज सोलंकी पूर्व पार्षद भरत बंसल जी मौजूद रहे सभी वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के वार्ड वाइज टूर्नामेंट हर साल होने चाहिए जिससे खेल को बढ़ावा मिले

Share.
Leave A Reply