सिरोही, राजस्थान।

(सुनील सिंघानिया) /

जावाल : जामोतरा गांव में शनिवार रात एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात ने गांव को दहला दिया। चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए हजारों की नकदी, 2 बाइक, एलईडी टीवी और तिजोरी ले उड़े। इससे भी चौंकाने वाली बात यह रही कि चोर घर के भीतर स्थित मंदिर तक घुस गए और वहां रखा धार्मिक सामान तक बिखेर डाला।

Share.

Leave A Reply