सिरोही,राजस्थान।

(सुरेश पुरोहित) /

बलवंतगढ़ मे श्री सारनेश्वर महादेव मंदिर का वार्षिक मेला सम्पन्न . मंदिर पर गाजे बाजे के साथ चढ़ाई ध्वजा ।

राज्यमंत्री देवासी व सांसद चौधरी का ग्रामीणों ने किया बहुमान

सिरोही। निकटवर्ती बलवंतगढ़ कस्बे मे श्री सारनेश्वर महादेव मंदिर का 20 वा वार्षिकोत्स्व मेला बड़ी धूमधाम से समापन हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम मे शुक्रवार व शनिवार को प्रख्यात भजन संध्या गायक सुरेश कुमार वैष्णव एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक धार्मिक भजनो की प्रस्तुति देकर सभी भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया। वार्षिक मेले मे शनिवार सुबह ग्रामवासियो की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो पुरे गांव मे बाजते गाजते पुनः मंदिर प्रांगण मे आकर धर्ममय हुआ। उसके बावजूद अमर ध्वजा के लाभार्थी वरदाराम पुत्र बुनाराम माली परिवार की ओर से चढ़ाई गई।

मुख्य सानिध्य संत श्री 1008 नरपतगिरी जी महाराज(श्री करणेश्वर महादेव मंदिर, मंडवाड़ा) का रहा ओर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लूम्बाराम चौधरी,समरवीर सिंह देवड़ा ठिकाना-पाड़ीव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ताराराम माली, समाजसेवी रघुभाई माली का ग्रामवासियो ने ढ़ोल धमाको के साथ भव्य सत्कार कर लाभार्थी परिवार की ओर से सभी अतिथियों को साफा व सिरोही की प्रसिद्ध तलवार भेट कर स्वागत किया गया।

वार्षिक महोत्स्व मे शुक्रवार शाम को भजन संध्या के लाभार्थी माली प्रभुराम पुत्र होलाजी व शनिवार को महाप्रसादी व भजन संध्या के लाभार्थी वागाराम पुत्र दरजाराम खटोणा, प्रभुराम पुत्र सवाराम वेराना परिवार था जिसका ठाकुर साहब समरवीर सिंह देवड़ा के हाथो माला पहनाकर सत्कार किया गया। वार्षिक मेले मे महिलाओ की ओर से मंगला गीतो की प्रस्तुति दी, सभी भक्तो ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर महाप्रसादी का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व उपसरपंच लक्ष्मणराम माली ने किया। ओर श्री सारनेश्वर युवा मंडल की ओर से भक्तो के लिए फल फ्रूट एवं आइसक्रीम की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम मे हजारों लोगो ने शिरकत कर सफल बनाया।

Share.

Leave A Reply