सिरोही, राजस्थान।

बेसहारा गोवंश धरपकड़ नगर परिषद दौहरी मुसीबत में ।

सिरोही: नगर के आम नागरिकों का लगातार बेलगाम घूमते बेसहारा गोवंश साण्डो से सामना हो रहा है कर्ई लोग इनकी मार की पीड़ा झेल रहे हैं नुकसान उठा रहे हैं लेकिन आयेदिन इन बेलगाम गोवंश सांडों के हमलों को लेकर नगर परिषद सिरोही दौहरी मुसीबत है आगामी दो दिनों बाद शहर मे निकलने वालें मोहर्रम के जुलूस से पहले नगर में घूम रहे बेलगाम गोवंश सांडों की धरपकड़ कर गोशाला में भेजने के नगर परिषद के अभियान की शुरुआत से आम आदमी राहत की उम्मीद कर रहा है

किन्तु इन बेलगाम गोवंश सांडों के झुंड को शहर के गली मोहल्लों से बेदखल कर गोशाला में भेजने की मुहिम को जब धक्का लगा जब नगर परिषद सिरोही की टीम गोवंश सांडों के झुंड को गोशाला लेकर जा रहें थे जिनका सामना उन पशुपालकों से हो गया जो गोवंश के मालिक तो है पर गोवंश को घरों के बाड़े में रखने के बजाय शहर के गली मोहल्लों में कचरा कागज इत्यादि खाने के लिए छोड़ देते हैं और सुबह शाम दुध निकालने के वक्त मालिक बन जाते हैं नगर परिषद के एस आई प्रवीण माली के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम शहर में बेलगाम घूमते लगभग 90 गोवंश सांडों के झुंड को पकड़कर गोशाला ले जा रहे थे लेकिन शहर में अपने गोवंश को खुला छोड़ने वाले पशुपालकों ने इसका विरोध किया और ले जा रहे गोवंश के झुंड को तितर बितर कर देने से नगर परिषद के एस आई एवं कार्मिकों की पशुपालकों के साथ बहस हो गई गोवंश के झुंड को तितर बितर कर काम में रुकावट डालने पर एक कार्मिक द्वारा बताया गया की इसकी रिपोर्ट पुलिस में दी गई है।

सवाल आखिर सुबह शाम गायों का दुध निकालकर पशुपालक अपने गोवंश को कचरा प्लास्टिक गदंगी खाने और आम लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए नगर के गली मोहल्लों में खुला क्यूं छोड़ रहे हैं इस पर तो लगाम लगनी ही चाहिए!

Share.

Leave A Reply