जामोतरा (सिरोही)।

जामोतरा गांव में बुधवार रात एक चोरी की वारदात सामने आई है। गांव के सरपंच के पुत्र श्रवण कुमार के घर अज्ञात चोरों ने देर रात धावा बोलते हुए अलमारी से करीब ₹50,000 नकद चोरी कर लिए। घटना रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है।परिजनों को सुबह जब चोरी की जानकारी हुई तो तुरंत बरलूट थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। ग्राम पंचायत प्रमुख के बेटे होने के कारण यह मामला और भी संवेदनशील माना जा रहा है।गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व मनोरा गांव में भी इसी तरह की चोरी की वारदात हुई थी, जहां खुद एसपी मौके पर पहुंचे थे। अब जामोतरा में इस घटना से ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों को लेकर गश्त और सतर्कता बढ़ाई जानी चाहिए।

रिपोर्ट सुनील सिंघानिया (जावाल)

Share.

Leave A Reply