माउंटआबू/ सिरोही राजस्थान।

21 जून को विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में बीएपीएस स्वामीनारायण विद्यालय में योग सप्ताह का आयोजन किया गया है।

प्रशिक्षित मार्गदर्शक द्वारा दिनांक 16 जून से प्रारंभ हो कर 20 जून तक प्रतिदिन सभी विद्यार्थियों को अपने कक्षा कक्ष में व मैदान में विभिन्न प्रकार के आसन व प्राणायाम करना सिखाया जाएगा ।

योग सप्ताह के प्रथम दिवस ॐ प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम और कुछ बाल सहज आसनों के बाद विद्यालय के सभी बालक बालिकाओ ने योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की प्रतिज्ञा ली । सभी ने अपने अपने घर में कुटुंबीजनो को भी योग से जोड़ने का प्रण लिया।

विद्यार्थी के जीवन में योग किस प्रकार से उपयोगी है वह बताया जा रहा है । अनुभवी योगाचार्यों सुश्री हर्षिता गुप्ता व श्री पर्वत सिंह की देखरेख में विद्यार्थियों को ध्यान केंद्रित कराने वाली विभिन्न योग क्रियाओ की जानकारी देने के बाद, स्वयं विद्यार्थियों द्वारा इन योग क्रियाओ का अभ्यास किया जा रहा है ।

पूरे सप्ताह में विभिन्न प्रकार के आसान करवाए जाएंगे और उनसे मिलने वाले लाभों की जानकारी चार्ट व अन्य माध्यमों के द्वारा विद्यार्थियों को दी जाएगी ।

पूरे सप्ताह योग अभ्यास करवाने से बच्चों में प्रतिदिन योग करना व इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतु उन्हें प्रेरित करेगा ।

योग करते हुए सावधानी रखने वाली विशेष जानकारी से इन्हें अवगत कराया जा रहा है।

विद्यार्थी इन आसनों को सीख कर अपने आप को बहुत ही आनंदित महसूस कर रहे हैं।

उपखंड अधिकारी सुश्री अंशु प्रिया जी के मार्गदर्शन के अनुसार 21 जून को प्रातः विद्यालय प्रांगण में एक विशिष्ट योग शिविर का आयोजन होगा । इस योग शिविर में विद्यार्थियों के साथ साथ उनके माता पिता और आस पास के निवासियों को आमंत्रित कर योग अभ्यास करवाया जाएगा।

Share.

Leave A Reply