सिरोही, राजस्थान ।
आबू गुलाबगंज सड़क, सिरोही में रेलवे केंद्रीय विद्यालय की सौगात पर सांसद चौधरी का किया स्वागत
सिरोही : सिरोही जालोर के सांसद लुम्बारामजी चौधरी के प्रयासों से स्वीकृत हुई गुलाबगंज माउंट आबू 23 किमी सड़क ,सरुपगंज बागरा रेलवे लाइन की सिरोही को मिली सौगात एवं केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति की सौगात जिले वासीयों को दिलाने पर सांसद चौधरी का वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र पुरी जगदीश सैन भाजपा नेता महिपाल सिंह चारण पंचायत समिति के उपप्रधान नारायण सिंह द्वारा सासंद महोदय को फूलहार पहनाकर जनहिथार्थ सौगातें दिलाने पर अभिनंदन किया गया ।
सांसद लुम्बारामजी चौधरी ने बताया कि जिले को और बड़ी सौगात दिलाने में प्रयासरत हूं जो शीघ्र धरातल पर उतरते दिखाई देगा ।
