सिरोही, राजस्थान ।

*जिला कलेक्टर महोदया ने ग्रीष्मकालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर का किया निरीक्षण*

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड के डीओ अभिषेक वर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर का जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने औचक निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया| कलेक्टर महोदया ने छात्रों से रूबरू होते हुए कौशल और अभिरूचि पर प्रकाश डाला और जीवन में अभिरूचि का महत्त्व, उपादेयता एवं श्रेष्ठ व्यक्तित्व निर्माण में उसकी महती भूमिका पर ज्ञानवर्धन किया | मैडम ने छात्राओं से मेहंदी लगवाकर कौशल द्वारा स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया | मैडम ने बच्चों के विभिन्न कला कौशल की खूब प्रसंशा की तथा जीवन में नियमित खेल खेलने हेतु प्रेरित किया| छात्र खुशवंत ने आर्ट एंड क्राफ्ट द्वारा बने बूके भेंट कर मैडम का अभिवादन किया| इस अवसर पर विभिन्न प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकगण प्रियंका परमार,डॉ. खुशवंत कुमार माली, राकेश कुमार माली, शम्भू सिंह, अहमद अली,नाथूराम गरासिया तथा मेंटर रवीना मारू,योगिता मारू, पूजा सेन, संगीता देवी एवं स्काउट्स धीरज, सिद्धार्थ और शिविरार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे |

Share.

Leave A Reply