माउंटआबू, सिरोही राजस्थान।
उम्र है कम , इरादों में दम समाज सेवा का लक्ष्य लिए , कम उम्र के युवाओं का क्लब बना रोटरी क्लब माउंट आबू अर्बुदांचल , भव्य समारोह में मिला चार्टर , अतिथियों ने दी प्रेरणा – समाज की बेहतरी के लिए युवा अपनी क्षमताओं का उपयोग करें मनवीराज सिंह अध्यक्ष , देवांग अग्रवाल सचिव तथा मनोज अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली
माउंट आबू । गत शुक्रवार रात होटल हिलोक में आयोजित एक भव्य समारोह में रोटरी क्लब 3055 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन मोहन पाराशर ने नवगठित रोटरी क्लब माउंट आबू अर्बुदांचल को चार्टर प्रदान किया । 54 क्लब सदस्यों ने सेवा की शपथ ली तथा उन्हें क्लब की पिन प्रदान की गई। उल्लेखनीय रूप से यह क्लब सबसे कम उम्र युवाओं का क्लब है जिसमें सदस्यों की औसत आयु मात्र 35 वर्ष है । इस नवगठित युवा शक्ति से समाज को बहुत सारी उम्मीदें हैं । इसी बात को रेखांकित करते हुए नवगठित रोटरी क्लब माउंट आबू को बधाई देते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मोहन पाराशर ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब ने देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम की है । उन्होंने एक क्लब सदस्यों को कहा कि वे सभी युवा है और समाज सेवा के लिए उन्हें अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करना चाहिए ।उपवन संरक्षक शुभम जैन ने युवाओं द्वारा पूर्व में किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि आज पर्यावरण को ऐसे ही प्रयासों की सख्त जरूरत है और उम्मीद है कि वन और वन्य जीव संरक्षण के लिए रोटरी क्लब के युवा अपनी महती भूमिका का निर्वाह करेंगे ।रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एन डी श्याम कुमार ने अपने उद्बोधन में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करते हुए ज़रूरत मंदों की मदद करने और समाज सेवा के उत्थान में युवाओं को अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया ।समाजसेवी गीता अग्रवाल ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की , कि युवा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए इस क्षेत्र में सक्रिय हैं और उम्मीद जताई कि माउंट आबू की समस्याओं के निवारण में भी वे अपना सक्षम योगदान देंगे ।रोटरी क्लब माउंट आबू अर्बुदांचल के नव नियुक्त अध्यक्ष मन्वीराज सिंह ने कहां की क्लब समाज सेवा के नए आयाम ढूंढ कर लोगों की बेहतरी के लिए परियोजनाएं चलाएगा ।नवनियुक्त सचिव देवांग अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहयोग के लिए आभार जताया। इस नए एवं युवा क्लब के गठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रोटेरियन दिलीप मिश्रा को रोटरी क्लब ने सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन शाश्वत श्रोत्रिय तथा भाविन भंभानी ने किया।इस अवसर पर पालनपुर , आबू रोड , सिरोही आदि क्षेत्र से आए हुए रोटेरियन , माउंट आबू रोटरी क्लब के पूर्व तथा वर्तमान पदाधिकारी एवं सदस्य , विभिन्न सामाजिक तथा राजनीतिक संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।


(रिपोर्ट : किशनलाल )
