सिरोही,राजस्थान।

(चौथमल सूर्याल) ,

“बाबा साहब को माल्यार्पण , शिक्षण सामग्री वितरण, दर्शन पर विचार विमर्श कर मनाई जयंती ”

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बाबा साहब की जयंती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के प्रति कृतिका प्रकट की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसके बाद आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षक संघ अंबेडकर के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अंबेडकर सर्कल के पास कच्ची बस्ती, मिलन गार्डन के पास कच्ची बस्ती, इनकम टैक्स ऑफिस के पास कच्ची बस्ती, हवाई पट्टी के सामने कच्ची बस्ती, पावर हाउस के कच्ची बस्ती में निवास बालक बालिकाओं को शिक्षण सामग्री वितरण कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया ।विद्यालय प्रवेश हेतु प्रेरित किया ।विद्यालय जाने वाले बालकों को पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इसके बाद में मेघवाल समाज विकास संस्थान 22 परगना के छात्रावास में मंछाराम मडिया प्रदेश उपाध्यक्ष ने बाबा साहब के दर्शन विचार गोष्ठी सम्मिलित होकर बाबा साहब के दर्शन पर विचार विमर्श किया। छात्रावास में निवासरत युवाओं को बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने हेतु प्रेषित कर अपने जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया एक सफल व्यक्ति ही अपने परिवार के साथ समाज और देश के लिए जिम्मेदारी निभा सकता है। जिस स्थान पर हम रहते हैं उस स्थान पर बाबा साहब के दर्शन को फैलाने के लिए हमें प्रेरक का काम करना चाहिए जिससे बाबा साहब के सपनों को साकार किया जा सके । समाज और देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है। संविधान की उद्देशिका का पठन किया । उद्देशिका को जीवन में अंगीकार करने की महती आवश्यकता है। इस दौरान जिला अध्यक्ष संदीप सूर्याल ,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल कड़ेला पूर्व जिला अध्यक्ष छगनलाल कुंडला,भीमाराम माकरोड़ा तहसील अध्यक्ष ,खेताराम सरतरा प्रदेश प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार रांगी दिनेश कुमार गोयल होसाराम ,शंकर लाल वेरापूरा,जगदीश कुमार डाबी हिम्मत कुमार राठौर रमेश कुमार सिंघल संजीव कुमार वचनाराम पाड़ीव के अलावा सेवानिवृत प्राचार्य ग़ुलबारम गोयल, घीसु लाल, प्रवीण कुमार राठौर अध्यक्ष परिसंघ,हंसराज सिंघल, तगाराम राठौड़,रमेश कुमार बामणिया , नीबाराम चौहान, साजन, अशोक, मीठालाल मेई के अलावा दर्जनों लोगों उपस्थित रहे।

Share.

Leave A Reply