आबूरोड , सिरोही राजस्थान।
महावीर जयन्ति हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
महावीर जयन्ति हर्षोल्लास के साथ मनायी गई।
इस पावन जयन्ति के दिन प्रातः 9.30 बजे विशाल शोभायात्रा (जुलूस) शहर के मुख्य मार्गो से निकाला गया। जिसमें महावीर भगवान की झांकी, बैण्ड, घोडे, लारिया, रथ, जिस पर भगवान महावीर की प्रतिमा थी। उक्त जुलूस के अन्दर समस्त श्वेताम्बर जैन समुदाय के लोग एवं अन्य सम्प्रदाय के धर्मप्रेमी उपस्थित रहे। उक्त शोभायात्रा जैन श्वेताम्बर धर्मशाला से प्रातःकाल 9.30 बजे रवाना होकर पत्थर गली, मैन बाजार, पारसीचाल गुरूद्वारे से होता हुआ पुनः दोपहर 11.00 बजे तक जैन धर्मशाला पर समाप्त हुआ। उक्त समापन के पश्चात् मन्दिर में प्रशाद वितरण एवं स्वामिवात्सलय रखा गया। दोपहर में मन्दिर में भगवान की पूजा एवं रात्रि को भंगवान की आंगी एवं भक्ति रखी गई। साथ ही श्वेताम्बर जैन समाज की तरफ से जैल में केदियो को मिठाई एवं नमकीन वितरित की गई। शोभायात्रा में मुस्लिम समाज द्वारा जैन समाज का शोल एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। शोभायात्रा में जगह-जगह जलपाल की व्यवस्था रखी गई एवं सभी को प्रशाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष पोपटभाई जैन, सचिव महेन्द्र मरडिया, जितेन्द्र हीराणी, मुकेश कोठारी, डॉ. प्रकाश सिंघी, अशोक जैन, भरत शाह, मुकेश हीराणी, अनिल कोठारी, गेनमल जैन, समरथमल जैन, अनिल मोदी, अंकित शाह, दिपेश मरडिया, संजय जैन, महेश जैन, राकेश जैन, धर्मेश जैन सहित महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। ( महेन्द्र मरडिया ) मंत्रीश्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ
