माउंटआबू / सिरोही,राजस्थान।

(रिपोर्ट चौथ मल सूर्याल )

*प्रियदर्शी सम्राट अशोक जयंती समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।

माउंट आबू : बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के बैनर तले चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान की जयंती का कार्यक्रम माउन्ट आबू के पातालेश्वर महादेव मंदिर के हॉल में आयोजित किया गया।सम्राट अशोक की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर सम्राट अशोक के जीवन परिचय पर चर्चा की गई आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह परमार, उद्घाटक सुरेश कुमार नोगिया, विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा सिरोही एडवोकेट सुन्दर लाल मोसलपुरिया एवम् कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर लाल बुनकर ने की। राजेंद्र सिंह परमार ने बताया कि सम्राट अशोक का भारत बनाना है तो तथागत बुद्ध के बताए रास्ते पर चलना होगा। शंकर लाल बुनकर ने बताया कि समाज को संगठित कर के ही समाज को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिससे सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन के लिए आंदोलन तेज किया जा सके। जिला संयोजक एडवोकेट सुंदरलाल मौसलपुरिया ने बताया कि आज संविधान तथागत बुद्ध और सम्राट अशोक महान के दर्शन से प्रेरित हैं, भारत के संविधान की उद्देशिका में समता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व एवं समाजवाद, धर्म निरपेक्षता जैसे शब्द अशोक महान से ही लिया गया है राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ हैं,राष्ट्रीय ध्वज के ठीक बीचोबीच धम्म चक्क है, राष्ट्रीय पक्षी मोर जो अशोक साम्राज्य का टोटम रहा है, राष्ट्रीय पशु बंगाल टाईगर है जो बुद्धिस्ट प्रतीक है, राष्ट्रीय पेड़ बरगद ये भी बुद्धिस्ट प्रतीक है। भारत की व्यवस्था पर तथागत बुद्ध एवं सम्राट अशोक का ही प्रभाव है।भारत मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष आसूराम लूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि 9 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी जेल भरो आंदोलन में सिरोही जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय के बाहर जेल भरो आंदोलन का प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें जिले भर से लोगों को आने का आह्वान किया गया । इस अवसर पर जीवाराम चौहान, राजकुमार राणा, अशोक राणा, विजय राणा दिनेश राणा शंकर बोरवत, मोहन लाल, हीरा भाई सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Share.

Leave A Reply