पिंडवाड़ा/ सिरोही, राजस्थान।

पिण्डवाड़ा नगर कोंग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित ।

नगर कोंग्रेस अध्यक्ष सुरेश रावल की अध्यक्षता में प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान गोविंद सिंह डोटासरा जी के निर्देशानुसार विधानसभा प्रभारी श्री भरत सराधना जी मुख्य अतिथि ,ब्लॉक अध्यक्ष श्री अचलसिंह बालिया विशिष्टअतिथि पूर्व विधायक गंगाबेन ग्रासिया, विधायक प्रत्याशी एवं आबुरोड प्रधान लीलाराम ग्रासिया, पूर्व जिला प्रमुख चंदन सिंह जी देवड़ा, आबू ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह रोहिड़ापूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रावल, युवा कोंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अशोक ग्रासिया अजारी मंडल अध्यक्ष पुखराज रावल नितोड़ा मंडल अध्यक्ष मोटाराम जी मेघवाल व मण्डल के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं व सदस्यगण बैठक गोगाजी मन्दिर भवन में आयोजित की गई ।जिसमे भरत सराधना ने अपने संबोधन मे कहा की हमें निचले स्तर में कांग्रेस के ऊर्जावान कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ जोड़कर उनको जिम्मेदारी प्रदान कर नई टीम बना कर उन को स्वतंत्रता के साथ कार्य सोपने की आवश्यकता है वही वार्ड से बुथ व नगर मण्डल की कार्यकारणी में भारी फेरबदल करना पड़ेगा , निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटा कर नये व संगठन में जुड़े कार्यकर्ताओं को जगह मिलेगी, और संगठन की मजबूती व कार्यो को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अचलसिंह बालिया ने बताया की हमें बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिये नए सिरे से बूथ कमेटी का गठन कर कांग्रेस की रीती नीतियों को आम जन तक पहुंचाने का आह्वान किया, वही साथ आमजन की समस्याओं के समाधान के लिये भी हमें सक्रिय रहने की आवश्यकता है. इस दौरान नगर मण्डल के सदस्य व बुथ प्रभारी और मातृत्व शक्ति, युवा साथी गण उपस्थित रहे. इस मौके सरपंच पुष्पेंद सिंह देवड़ा पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह डाबी गिरधारी डी रावल करनसिंह परमार, रमेश जी गुर्जर, परबत सिंह काबा, भैरा राम जी मेघवाल राकेश रबारी लल्लूराम रावल जयकिशन खंडेलवाल, नरेन्द्र सिंह डाबी, संजय गर्ग देवेंदपाल प्रशांत डांगी गोरधन रावल दरजिंग जी पुरोहित भुवनेश मीणा महेंद्र मारु, भूपेन्द्र परमार, अनीता कुंवर, पिंकी बेन मेघवाल, जालम सिंह जी भाटी,दिनेश मालवीय रामा राम जी चौधरी निक्कू रावल छैलसिंह जी प्रकाश मीणा,, भावाराम प्रजापत, मोहन जी वाल्मीकि, जनक रावल रणछोड़ सोनी लाला रामजी चंदेल कालूनाथजी जीतू सिंह बालिया जाकिर हुसैन राजेंद्र घड़ियां मोहनजी मीणा नारायण जी घांची काना राम जी भांड, अमृत कलावंत सहित भारी तादाद मे कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।

रिपोर्ट : खेताराम नादिया ।

Share.

Leave A Reply