रोहिड़ा/ सरूपगंज राजस्थान।
रोहिड़ा के समीप वर्ती गांव भारजा में आदर्श विद्या मंदिर द्वारा संचालित बाबा रामदेव सरस्वती संस्कार केंद्र भारजा में आज 9 मार्च को संस्कृति प्रवाह परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 30 भैया बहनों ने भाग लिया संस्कृति प्रवाह परीक्षा भैया बहनों ने बड़ी उत्साह के साथ परीक्षा दी संस्कृति प्रभाव परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष मांगीलाल जी उपाध्यक्ष कांता देवी प्रधानाचार्य के साधन्य में परीक्षा का हुआ आयोजन संस्कार केंद्र संचालक भरत कुमार द्वारा समस्त संस्कृति प्रभाव परीक्षा की जानकारी दी गई परीक्षा का आयोजन स्थल बाबा रामदेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई इस परीक्षा के माध्यम से छोटे-छोटे भैया बहनों में ज्ञान वृद्धि होती है संस्कृति संबंधित प्रश्नों को हल करना जीके कंपटीशन तैयारी के लिए परीक्षा देना अच्छा रहता है
