माउंटआबू, सिरोही राजस्थान।

रक्तदान शिविर में 169 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित ।

ग्लोबल अस्पताल में महिला दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन ।

माउंट आबू, 08 मार्च।

हिल स्टेशन माउंट आबू में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलओं के सम्मान में ग्लोबल हॉस्पिटल, लायंस क्लब, नारी उत्कर्ष संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रयासों से 169 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में कई समाजसेवी संगठनों के युवाओं ने अपनी अहम भूमिका अदा करते हुए रक्तदान किया।

ग्लोबल अस्पताल निदेशक डॉ प्रताप मिढ्ढा ने कहा कि रक्तदान करने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए। रक्तदान करने के बाद फिर तेजी से रक्त बनना आरंभ हो जाता है। रक्तदान देने से कोई कमजोरी नहीं आती हैै। लायंस क्लब अध्यक्ष श्रीमती अंजना गुजराल ने कहा कि रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जाति व धर्म की दीवारों को दरकिनार करते हुए खून के रिश्ते को मजबूती प्रदान की है।समाजसेवी श्रीमती गीता अग्रवाल, ग्लोबल अस्पताल मुख्य परिचारिका रूपा उपाध्याय, ब्लडबैंक प्रभारी धमेंद्र सिंह, बीके मीना बहन, सुजाता राठी, गोपी बहन, ऋषि मेहता, पंकज गुप्ता, वैभव तिवारी, लांयस क्लब सचिव अजय बंसल, अल्बर्ट जेम्स, गुंजन सिहंल, संजय विश्राम, सुरेश थिंगर, सलिल कालमा, शैली जैन, सुमन जैन, बीके बिन्नी बहन, प्रज्ञा चौरसिया, अरविंद रावल, हीर सिंह भाटी समेत अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों ने शिविर में अहम सेवाएं दी।

Share.

Leave A Reply