माउंटआबू / सिरोही , राजस्थान।
आंतरिक सुरक्षा अकादमी, सीआरपीएफ माउंट आबू के प्रांगण में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।
8मार्च को आंतरिक सुरक्षा अकादमी माउंट आबू के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला वन्य अधिकारी कार्यालय से प्रारंभ हुई जिसमें कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया और वहां से सभी महिलाओं बच्चों और सरकारी कर्मचारियों ने रैली निकाली ।जिसको आंतरिक सुरक्षा अकादमी के निदेशक महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली वन विभाग कार्यालय से शुरू होकर तिब्बत मार्केट, नक्की झील से मुख्य मार्केट माउंट आबू होते हुए आंतरिक सुरक्षा अकादमी परिसर में पहुंची । आंतरिक सुरक्षा अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में अकादमी के निदेशक श्री दर्शन लाल गोला ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण और हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करने की बात कही एवं अंध महाविद्यालय के छात्रों द्वारा एक विशेष गाने की प्रस्तुति दी गई साथ ही प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉक्टर अरुण शर्मा और श्रीमती गीता अग्रवाल (इनर व्हील क्लब) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अगले क्रम में माउंट आबू की बेटी खुशबू कंवर जिसने देशभर में कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में इनर व्हील क्लब द्वारा आए हुए आगुंतकों एवं स्कूल के बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की। इस कार्यक्रम में आंतरिक सुरक्षा अकादमी सीआरपीएफ, वन विभाग माउंट आबू, इनर व्हील क्लब, लायंस क्लब, भारतीय वायु सेवा, अंध महाविद्यालय तथा राजस्थान पुलिस के कार्मिको अलावा सोफिया स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सेंट मैरी हाई स्कूल, निर्मला स्कूल इत्यादि के बच्चों ने संयुक्त रूप से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


