रोहिड़ा, सरूपगंज /सिरोही राजस्थान।
रोहिड़ा आदर्श विद्या मंदिर में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।
आज दिनांक 3 फरवरी 2025 को आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक रोहिड़ा में सूर्य नमस्कार महायज्ञ के निमित्त आहुति दी गई जिसमें विद्या मंदिर के 366 भैया बहिनों ने भाग लिया ।शारीरिक प्रमुख नारायण लाल प्रजापत के निर्देशन में सभी भैया बहिनों को सूर्य नमस्कार की 12 स्थितियों को तेरह मंत्रों के साथ करवाया गया। इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य शैतान सिंह आचार्य जगदीश कुमार, नारायणलाल,राकेश कुमार, मनीष कुमार, हेमंत कुमार, भरत कुमार,भावेश कुमार, कुलदीप कुमार,पुखराज कुमार, आचार्या प्रतिमा पारंगी,संतोष कुमारी, खुशबू माली ,हुनल कुमारी, प्रिया कुमारी ने भी भाग लिया ।यह जानकारी विद्या मंदिर के प्रसार-प्रचार प्रमुख राकेश कुमार गर्ग ने दी।
