रोहिड़ा/ सरूपगंज, सिरोही राजस्थान।
[ बसंत पंचमी कार्यक्रम का आयोजन ]
आज दिनांक 3 फरवरी 2025 को आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक रोहिड़ा में बसंत पंचमी के उपलक्ष में मां सरस्वती के समक्ष हवन यज्ञ एवं पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शैतान सिंह, नारायणलाल,मनीष कुमार प्रतिमा पारंगी , प्रिया कुमारी ने नवीन प्रवेशित भैया बहिनों को तिलक लगाकर,मोली बांध कर,माला पहनाकर कुल 21 भैया बहिन को ऊं मंत्रोच्चरण के साथ पाटी पूजन करवाया गया। यह जानकारी विद्या मंदिर के प्रसार-प्रचार प्रमुख राकेश कुमार गर्ग ने दी।
