सरूपगंज /सिरोही,राजस्थान ।
आदर्श विद्या मंदिर भारजा में सूर्य नमस्कार योग कार्यक्रम हुआ आयोजित ।
रोहिड़ा के निकटवर्ती गांव भारजा में आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय भारजा में आज सूर्य नमस्कार प्रातः काल सूर्य नमस्कार किया गया विद्यालय मीडिया प्रभारी भरत कुमार द्वारा जानकारी दी गई विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्रीमान पंकज कुमार प्रजापत के साधिन्य में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया 12 आकृतियों में सूर्य नमस्कार किए गए ॐ मित्रया नमः। ॐ रवि ॐ भास्कराय नमः ॐ भानु नम नमस्कार ॐ खग नम करते हुए 12 योग मंत्र का उच्चारण किया गया विद्या मंदिर के सभी भैया बहिन द्वारा सभी आचार्य गणों द्वारा सूर्य नमस्कार किए गए योग प्रमुख रामलाल हार्दिक जी द्वारा सूर्य नमस्कार करवाए गए राजेंद्र जी भंवर जी जोगाराम जी राहुल जी दीपक जी प्रवीण जी पोपट जी संतोष जी भावना जी पूजा जी इत्यादि उपस्थित रहे।
