V24 NEWS CHANNEL (माउंट आबू,सिरोही/राजस्थान),
रिपोर्ट : किशनलाल ;
आंतरिक सुरक्षा अकादमी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मनाया अपना 51 व स्थापना दिवस धूमधाम से ।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान आंतरिक सुरक्षा अकादमी ने एक फरवरी 2025 को अपना 51 स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर सुबह के समय क्वार्टर गार्ड पर निदेशक महोदय को सलामी दी गई। इसके बाद अकादमी के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें अलग-अलग स्कूल के बच्चों के लिए हथियार प्रदर्शनी खेल प्रतियोगिताएं जैसे खो खो, मटका फोड़, पेंटिंग , रस्साकशी आदि का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से केंद्रीय विद्यालय, आदर्श विद्या मंदिर व निर्मला स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर का हिस्सा लिया।
इसी क्रम में शाम के समय एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूलों के बच्चों, अकादमी के कार्मिको, केंद्रीय विद्यालय के स्टाफ के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात सभी पधारे हुए आगंतुकों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अकादमी निदेशक महोदय श्री दर्शन लाल गोला, समस्त अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण व कार्मिकों के अलावा श्रीमती अल्पा चौधरी कलेक्टर सिरोही, श्री अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक सिरोही, श्री सालुंके गौरव रविंदर, एसडीएम माउंट आबू, श्री शुभम जैन डीएफओ माउंट आबू, श्री प्रवीण चौहान एडिशनल सी जे एम माउंट आबू, कर्नल विशाल पारीक, 23 राजपूताना राइफल्स के अलावा डॉक्टर अरुण शर्मा , मिस रुचि नीलम काउंसलर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
