V24 NEWS CHANNEL (सिरोही/ राजस्थान),

रिपोर्ट : चौथमल सूर्याल ,

शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित ।

वराडा के राजकीय राजकीय विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई विद्यालय के मीडिया प्रभारी अध्यापक संजय शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशोंनुसार विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा गाँधीजी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन व पुष्पार्पण किये गये उसके बाद उत्सव प्रभारी लक्ष्मण कुमार घांची व संगीत प्रभारी मोहम्मद रफीक के निर्देशन में सभी छात्रों ने एक स्वर में रामधुनी व गाँधीजी के प्रिय भजनो वैष्णव जन तो तेने कहिय जे पीड़ पराई एवं धर्म वो ही एक सच्चा,जगत को प्यार देवे गाये गये उसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया,इस दौरान उपप्राचार्य एमएल सुथार ने गाँधीजी के जीवन व स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर प्रकाश डाला एवं प्राध्यापक रमेश कुमार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में अनगनित शहीदों के अमुल्य योगदान के बारे में जानकारी दी,कार्यक्रम में प्रधानचार्य भँवरलाल पुरोहित सहित गोवाराम मेघवाल,जोगेन्द्र कुमार,बीएल मूंगिया,उमेश कुमार,महेन्द्र सिंह,दीपक खत्री, खुशबू कुमारी,पूजा कुमारी सहित लगभग 250 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share.

Leave A Reply