रोहिड़ा के निकटवर्ती आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय भारजा में आज गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

विद्यालय मीडिया प्रभारी भरत कुमार द्वारा दी गई जानकारी अनुसार ,

मुख्य अतिथि श्रीमान गोपाल जी पूसाराम जी द्वारा ध्वजारोहण किया । विद्यालय समिति अध्यक्ष श्रीमान सुरेश जी बंसल विशिष्ट अतिथि श्रीमान सरपंच पुखराज भाई प्रजापत उप सरपंच श्रीमान रघुनाथ भोपाजी पंचायत समिति सदस्य श्रीमान मोहनलाल जी परिहार पूर्व प्रधान श्रीमान कालूराम वासी श्रीमान जसवंत सिंह जी कालूराम परिहार प्रकाश बामनिया इत्यादि ग्राम पासी उपस्थित रहे विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमान पंकज कुमार प्रजापत ने 76 वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी विद्यालय में मिष्ठान की व्यवस्था श्री मां गोपाल जी परिहार फु सा राम जी द्वारा की गई । समिति अध्यक्ष श्रीमान सुरेश बंसल द्वारा भैया बहनों को आशीष वचन दिए गए और पूर्व भैया बहनों पढ़ाई के प्रति दिन रात हमेशा मेहनत करो फर्स्ट आओ अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण मेहनत करते रहे प्रेरणा स्रोत बातें भैया बहनों को बताई श्री मान पंकज कुमार प्रजापत द्वारा भैया बहनों को पांचवी और आठवीं बोर्ड पढ़ाई अभी से शुरू करनी 6 ताकि अपने नंबर सबसे अधिक आने चाहिए समिति अध्यक्ष सुरेश जी द्वारा भैया बहनों को इनाम वितरण किए गए जो विद्यालय सेवा निधि सेवा में प्रथम आए उनको इनाम वितरण किए गए। इस गणतंत्र दिवस पर सभी आचार्य गण उपस्थित रहे राजेंद्र जी पोपट की हार्दिक जी राहुल जी प्रवीण जी भवर की रामलाल पूजा जी संतोष जी भावना जी इत्यादि उपस्थित रहे।

Share.

Leave A Reply