पिंडवाड़ा, सिरोही/राजस्थान।

पिंडवाड़ा : झाडोली में जल जीवन मिशन की टँकी निर्माण कार्य 8 माह से बंद पड़ा है ।

गाव झाडोली में जल जीवन मिशन के तहत बन रही टँकी का निर्माण कार्य करीब 8 माह से बंद पड़ा हुआ है यह निर्माण कार्य 10 माह पूर्व शुरू हुआ था उस समय गाव के लोग बहुत खुश हुए थे कि गाव में पानी की समस्या का समाधान हमेशा के लिए हो जाएगा मगर आज भी निराशा ही मिल रही है क्षेत्र के कई हिस्सों में पानी नही पहुच रहा है वो लोग हैंड पम्म्पो पर ही निर्भर है और गर्मियों में तो पेयजल की गम्भीर समस्या हो जाती है फिर टेंकरो से पानी इस युग मे भी पानी खरीदने को लोग मजबूर होते है इसी समस्या को लेकर विधायक से सम्पर्क करने पर जल जीवन मिशन के तहत घर घर पानी योजना में क्षेत्र को बत्तीसा योजना में जोड़कर टँकी निर्माण कार्य शुरू हुआ था मगर यह टँकी निर्माण कार्य 8 माह से अधूरा पड़ा है कोई ध्यान नही दे रहा है लोगो ने सांसद व विधायक से इस बाबत मिलने व समस्या बताने का निर्णय लिया है समाज सेवी जसवंत सिंह व किसान मोर्चा महामंत्री भरत पुरोहित ने यह मुद्दा सांसद लुम्बाराम जी को बताकर कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग की है ताकि आने वाली गर्मियों में लोग पानी के लिए नही तरसे।

Share.

Leave A Reply