V24 NEWS CHANNEL ( आबूरोड,सिरोही/राजस्थान)

रिपोर्ट : के पी परिहार ।

सांसद नीरज डांगी के भागीरथी प्रयासों से निर्मित गोमती एवं झाबुआ नदी के हाईलेवल ब्रिज पर जल्द शुरु होगा यातायात ।

आबूरोड (सिरोही)।

रेवदर विधानसभा क्षेत्र के आबूरोड से रेवदर मण्डार को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पड़ने वाली गोमती एवं झाबुआ नदी पर हाईलेवल ब्रिज निर्माण के लिये स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग एवं लगातार हो रही जनहानि पर राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के भागीरथी प्रयासों से तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट वर्ष 2022-23 में 10.66 करोड़ रुपये की घोषणा अनुरूप हाईलेवल ब्रिज वर्ष 2024 के अंत तक बनकर तैयार हो गया है जिस पर आमजन हेतु यातायात जल्द शुरु होगा।राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने बताया कि आबूरोड से रेवदर मण्डार को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जो वर्तमान में स्टेट हाईवे 11 के नाम से जाना जाता है। इस सडक मार्ग में एक किलोमीटर के फासले से ही 2 नदियां झाबुआ एवं गोमती नदी है। इन दोनों नदियों पर पूर्व में मात्र रपट बनी हुई थी, बारिश के दिनों में इन दोनों नादियों में आबूपर्वत के पहाड़ों से तेज बहाव से आने वाले पानी में अमूमन या तो आवागमन बन्द हो जाता है या जनहानि भी होती रहती है। उन्होंने बताया कि रेवदर आबूरोड की मुख्य सड़क पर गोमती एवं झाबुआ नदी पर पुल निर्माण हेतु स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही मांग एवं आये दिन होती जनहानि के मध्येनजर किये गये प्रयासों से तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में सिरोही जिले में रेवदर विधानसभा क्षेत्र के उक्त राजमार्ग के झबुआ नदी एवं गोमती नदी पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण कार्य हेतु रुपये 10.66 करोड की घोषणा की गई थी जिसकी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 31 मार्च 2022 को 10.66 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी। उक्त स्वीकृति के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग, खण्ड-आबूरोड द्वारा क्रमश (1) गोमती नदी पर 11 स्पान 20 मीटर पुल निर्माण एवं (2) झाबुआ नदी पर 6 स्पान 20 मीटर का पुल निर्माण किया गया। सांसद डांगी ने बताया कि यद्यपि वर्ष 2023 में आये बिपरजॉय तूफान, अतिवृष्टि के कारण अत्यधिक जल भराव एवं नदी के लगातार बहाव होने से कार्य परिस्थितियाँ अनुकूल न होने और गोनती नदी पर हैण्ड पम्प एवं विद्युत लाईन की शिफ्टिंग में देरी के कारण कार्य प्रभावित हुआ है परन्तु यथास्थिति उक्त दोनों नदियों पर पुल निर्माण का कार्य 31 दिसम्बर, 2024 से पहले ही पूर्ण कर लिया गया और नववर्ष-2025 में रेवदर विधानसभा क्षेत्रवासियों को बरसों से चली आ रही समस्या से निजात के साथ ही नये पुल का तोहफा मिला।

Share.

Leave A Reply