माउंट आबू/ सिरोही, राजस्थान।

रिपोर्ट : किशनलाल ,

माउंटआबू : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 51 दुपहिया वाहन चालकों को वितरित किए हेलमेट माउंट आबू लायंस क्लब व जार एसोसिएशन द्वारा वितरित किए हेलमेट, DSP गोमाराम चौधरी व SHO सुरेश चौधरी ने दुपहिया वाहन चालकों को किया जागरूक, जागरूक कर आबू शहर के ढूंढाई पुलिया पर 51 हेलमेट किए वितरित।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लाइंस क्लब एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान( जार )माउंट आबू के सौजन्य से राजस्थान पुलिस डीएसपी, गोमाराम चौधरी,थाना प्रभारी सुरेश चौधरी,यातायात प्रभारी सोमदेव चौधरी, सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट शिवराज सिंह, बीएसएफ पूर्व डी.जी. एम एल कुमावत ने लायंस क्लब एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान शाखा आबू पर्वत के द्वारा निशुल्क हेलमेट वितरण ढूँड़ाई पुलिया पर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर 51 लोगों को जागरूकता संदेश दिया। इस मौके पर लायंस क्लब अध्यक्ष अंजना गुजराल, सचिव अजय बंसल,टोनी गुजराल जार सदस्य, संजय सिंघल, पुष्पेंद्र सिंह, चुंडावत, अरुण जैन एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ,निमित पटेल,हेमराज चौधरी, उम्मेद सिंह ,युसूफ हुसैन,किशन दहिया,प्रशांत शोत्रीय,कमलेश प्रजापत एव समस्त यातायात कर्मी मौजूद रहे ।

Share.

Leave A Reply