V24 NEWS CHANNEL (पिंडवाड़ा/सिरोही, राजस्थान)
रिपोर्ट : चंदन मल प्रजापत,
पिंडवाड़ा के केशवगंज क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट की सूचना पर ,पिंडवाड़ा वन विभाग रेंजर प्रेम प्रकाश टीम के साथ पहुंचे रात्रि में पहुंचे मौके पर ।
रेंजर ने जानकारी देते हुए बताया कि पैंथर की तलाश करके , पैंथर को पिंजड़े में पकड़ने की कोशिश की जाएगी ।
जंवाई बेड़ा के आसपास के क्षेत्रों में किसानो को रात्रि में अपने कृषि कुएं पर आना जाना पड़ता है जिससे कई बार पैंथर से आमना-सामना भी हो जाता है । जिसके के लोगों में भय का माहौल है ।
पिंडवाड़ा के पास केशवगंज में पिछले दो दिनों से एक लेपर्ड अपने एक छावक के साथ घुमने की सुचना जब पिण्डवाडा रेंजर प्रेम प्रकाश को मिली तो रेंजर मौके पर पहुंचे, रेंजर ने फोरेस्ट टीम के साथ रात्रि में अपनी ड्यूटी करते हुए यह जानकारी दी।