V24 NEWS CHANNEL (माउंट आबू सिरोही राजस्थान),
मंदिर प्रशासन ने दिया ईमानदारी का परिचय
माउंट आबू: अधर देवी मंदिर में प्रातः दर्शन करने आये प्रतापगढ़ निवासी नीलेश टाक जो कि सादलवा पिंडवाड़ा में कार्यरत है , अपना मोबाइल वही भूल गए वही मंदिर के कर्मचारी राजेश शर्मा काम कर रहे थे उनकी नजर मोबाइल पर पड़ी और उन्होंने आस पास दर्शनार्थियों से जानकारी करी परंतु किसी से भी मोबाइल के बारे में जानकारी नही थी। ऐसे में उन्होंने मोबाइल मंदिर के मुख्य पुजारी श्री भरत रावल को सुपुर्द किया।श्री भरत रावल के अथक प्रयासो से मोबाइल के मालिक से संपर्क किया गया ओर उन्हें बुला कर उनको मोबाइल सुपुर्द कर एक माउंट आबू की साफ और ईमानदार छवि का परिचय दिया।