V24 NEWS CHANNEL (सिरोही, राजस्थान) ;
रिपोर्ट : नटवर भाई , कालंद्री,
सरगरा समाज विकास समिति सिरोही (छात्रावास) की बैठक सरगरा समाज सिरोही को छात्रावास के लिए आवंटित भूमि पर हुई।
*इस दौरान बैठक में अखिल भारतीय सरगरा महासभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष समाज रत्न संजय भाई पढ़ीयार भी मौजूद रहे।*
समाज के गणमान्यों ने नवनियुक्त राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष का स्वागत किया *संजयभाई ने एकबार फिर छात्रावास की भूमि पर साफ–सफाई और समतलीकरण की घोषणा की।**युवा सेवा संस्था सिरोही ने भी छात्रावास भूमि पर बोरवेल करने की घोषणा की।*इस दौरान सरगरा विकास समिति सिरोही के अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान , युवा सेवा संस्था सिरोही के अध्यक्ष महेंद्र धवल ने समाज़ में सामाजिक कार्य व राजनीतिक में भागिरदारी निभाकर निभाने की अपील की गई, दिनेश बरलूट, गोमाराम , एम एल मारु, आदुराम, कांतिलाल, धर्माराम. गोपाल मेडा, विनोद गोयली, मफाराम,भुराराम धवल,नरपत भेव,मोटाराम,धवल, हंसाराम धवल,सपाराम,शिव कुमार,खिमाराम और कही वरिष्ठ समाजबंधु मौजूद रहे।